हाल ही में कोकोता में पांच केंद्रीय श्रमिक संगठन कोयला उद्योग में हो रही निजीकरण के विरोध में एक कन्वेंशन किया था। इस कन्वेंशन में निजीकरण के विरोध में सितंबर २००७ को पूरा कोयला उद्योग में विरोध दिवस मानाने के निर्णय लिया। सारे कोयला कोम्पन्यों में कन्वेंशन करने का भी निर्णय लिया गया। कोल इंडिया मुक्यालय पर भी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। आगे की आन्दोलन की निर्णय इस के बाद में करेंगे। इस अवसर पर बी.एम्.एस के कर्यकर्तावों ने निजीकरण के विरोध में अपने बात सब के सन्मुख रखा।
Wednesday, August 29, 2007
कोलकोता कन्वेंशन सम्पन्न
हाल ही में कोकोता में पांच केंद्रीय श्रमिक संगठन कोयला उद्योग में हो रही निजीकरण के विरोध में एक कन्वेंशन किया था। इस कन्वेंशन में निजीकरण के विरोध में सितंबर २००७ को पूरा कोयला उद्योग में विरोध दिवस मानाने के निर्णय लिया। सारे कोयला कोम्पन्यों में कन्वेंशन करने का भी निर्णय लिया गया। कोल इंडिया मुक्यालय पर भी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। आगे की आन्दोलन की निर्णय इस के बाद में करेंगे। इस अवसर पर बी.एम्.एस के कर्यकर्तावों ने निजीकरण के विरोध में अपने बात सब के सन्मुख रखा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment